ब्रेकिंग न्यूज़ : बद्री केदार देवस्थानम बोर्ड के गठन को श्री केदार सभा केदारनाथ मुकम ने माननीय उच्च न्यायालय में दी चुनौती
सूत्र : बद्री केदार देवस्थानम बोर्ड के गठन को केदार सभा केदारनाथ मुकम ने माननीय उच्च न्यायालय में चुनौती दी और श्री केदार सभा केदारनाथ मुकम के अधिवक्ता एम् सी पंत ने कहा कि यह नियम के विरुद्ध इस बोर्ड का गठन किया गया है जिसको राज्य सरकार को अधिकार नहीं है , क्योंकि इसके जो सदस्य बनाए गए हैं उसमें राज परिवार की कोई भी भूमिका नहीं है तथा यह इंस्टीट्यूशनल नियम के विपरीत है एवं सरकार को पूजा रोकने का अधिकार नहीं है l
Source :agency( portal is not responsible true of this news)
टिप्पणियाँ