ब्रेकिंग: यमकेश्वर के पास गहरी खाई में गिरी कार। तीन की मौत एक घायल
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। पौडी जिले के यमकेश्वर ब्लाक के ग्राम बिजनी के समीप एक कार गहरी खाई में गिर गई है। जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक घायल है। जानकारी के अनुसार गाडी नम्बर UK07BJ- 4702 बडी बिजनी यमकेश्वर के समीप एक कार गहरी खायी में जा गिरी। जिसमे तीन की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और एक गम्भीर रूप से घायल है। बता दें कि, गाडी अविनास बलूनी के नाम पर पंजीकृत है। जबकि घायल महिला को एम्बुलेंस की सहायता से चिकित्सालय के लिय रवाना कर दिया गया है व मृतकों की पहचान की जा रही है ।
Source :Via mail
टिप्पणियाँ