चारधाम यात्रा 30 जून तक स्थगित
बद्रीनाथ उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर बड़ीी खबर आ रही है फिलहाल चार धाम यात्रा को 30 जून तक स्थगित करने का फैसला आम सहमति के बाद लिया गया है उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा को 8 जून के बाद शुरू करने का फरमान राज्य सरकार ने जारी किया था इस समय चार धाम यात्रा की तैयारियां तेजी से चल रही थी लेकिन इसी बीच चार धाम यात्रा को लेकर विरोध भी पंडे पुजारियों के रूप में सामने आया
प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का जिम्मा चारधाम देवस्थानम बोर्ड पर छोड़ दिया है। बोर्ड संबंधित जिला प्रशासन और हक-हकूकधारियों से बातचीत करने के बाद सशर्त चारधाम यात्रा को खोलने के संबंध में निर्णय लिया गया फिलहाल 30 जून तक चार धाम की यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है चार धाम यात्रा को लेकर तीर्थ पुरोहित एवं स्थानीय लोग भी यात्रा को शुरू नहीं किए जाने का बात कह रहे थे इसी को ध्यान में रखते हुए आज जिला प्रशासन और तमाम स्थानीय लोगों के बीच चार धाम यात्रा को लेकर बातचीत हुई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि फ़िलहाल 30 जून तक चार धाम की यात्रा को स्थगित कर दिया जाए। इस दौरान आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए उचित एहतियाती कदम उठाए जाएंगे। दर्शन और पूजा के लिए भी प्रोटोकॉल तय किया जाएगा।
चारधाम यात्रा केवल राज्य के निवासियों के लिए ही शुरू की जाएगी। दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अभी यात्रा की अनुमति नहीं होगी। यात्रा शुरू करने से पहले इसके बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करना होगा। देहरादून नगर निगम क्षेत्र और राज्य के विभिन्न जिलों में सभी कंटेनमेंट जोन को छोड़ शेष प्रदेश में होटल, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थलों को सोमवार से खोलने की अनुमति nahi दी गई है।
टिप्पणियाँ