चारो धामों में कोरोना पहुंचाना चाहती है सरकार : धस्माना
देहरादून। अब तक के पूरे कोरोना काल में राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर अजीबो गरीब निर्णय
लेने का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने चार धाम यात्रा
आठ जून से शुरू करने के सरकार की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लगता है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र
S K Dhasmana
उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में पत्रकारों से बातचीत करते सूर्यकांत धस्माना।
सिंह रावत अब चारों धामों में कोरोना भेजना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्तिथियों में इस यात्रा
का सरकार के पास कोई ब्लू प्रिंट नहीं है कि कैसे यात्रा करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी राज्य व
देश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में नहीं है बल्कि लगातार संक्रमण बड़ रहा है है और लोगों में भय का
वातावरण है । धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में संक्रमण पर नियंत्रण करने की ठोस नीति न बनने के
कारण लगातार लोग संक्रमित हो रहे हैं , हस्पतालों में मरीज भर्ती करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़
रहा है और टेस्ट के सात हजार सैम्पल अभी बैकलॉग में नतीजों का इंतज़ार कर रहे हैं। धस्माना ने कहा
कि चारों धामों के पंडा पुरोहित,यात्रा रूटों के व्यापारी अभी यात्रा शुरू करने के पक्ष में नहीं । धस्माना ने
कहा कि चार धाम यात्रा में देश के हर प्रान्त से यात्री आता है , उन्होंने कहा कि जो यात्री संक्रमण वाले राज्य
से आएगा उसको क्या सरकार पहले 14 दिन क्वेरेन्टीन करेगी फिर यात्रा में भेजेगी ? कितने यात्री किस
वाहन में जा पाएंगे ? ऐसे बहुत से सवाल हैं जिनके बारे में स्पष्टता के बिना यात्रा खतरे से खाली नहीं है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान हालातों में तो यात्रा शुरू करवाने का मतलब कोरोना संक्रमण को फैलाने का पूरा
इंतज़ाम करने जैसा ही होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस संबंध में तुरंत पुनर्विचार कर यात्रा स्थगित रखने की
मांग की।
टिप्पणियाँ