चीनी सामान पर प्रतिबंध लगा तो भारत को अधिक हानि:-FICO
नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा पर दोनों सेनाओं में हिंसक टकराव और तनाव के बाद भारतीय बाज़ारों में धड़ल्ले से बिकने वाले चीनी सामान पर प्रतिबंध की मांग कुछ व्यापारी संगठनो कर रहे हैं. लेकिन देश के एक्सपोर्टरों की सबसे बड़ी संस्था फेडरेशन ऑफ़ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गनाइजेशन ने इस मांग का विरोध किया है और आगाह किया है कि ऐसा करने से भारतीय अर्थव्यवस्था को ज्यादा नुकसान होगा.
भारतीय बाज़ार के कई सेक्टरों में चीनी सामान की पकड़ काफी मज़बूत है. मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक गुड्स से लेकर मेडिकल इक्विपमेंट तक चीनी सामान धड़ल्ले से बिकता है. अब भारत-चीन संबंधों में तनाव के बाद चीनी सामान पर पाबंदी को लेकर उठ रही मांग को देश में सबसे प्रभावी संस्था फेडरेशन ऑफ़ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गनइजेशन यानी FIEO ने इस मांग को अनुचित करार दिया है
Source :Agency news
टिप्पणियाँ