CORONA LATEST NEWS: दून के कई जोन मेें होटल, रेस्टोरेंट, शाॅपिंग माल्स, धार्मिक स्थलों को खोलना प्रतिबन्धित है: DM


देहरादून/ राजधानी में 11 जून गुरूवार को दून के डीएम जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद देहरादून के नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत तथा उससे लगे छावनी परिषद-गढीकैन्ट व क्लेमेन्टाउन एवं कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बनाये गये कन्टेंमेंट जोन के अन्तर्गत होटल, रेस्टोरेंट, शाॅपिंग माल्स, धार्मिक स्थलों को खोलना प्रतिबन्धित है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि उक्त क्षेत्रान्तर्गत होटल, रेस्टोरेंट, शाॅपिंग माल्स, आदि खोले जाते हैं तो सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।


 


वही जिसमें इस दौरान विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे प्रवासी 125 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 202 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 217 व्यक्ति गये।


 


वही जिसमें जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 29 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 316.00 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा बीस बीघा ऋषिकेश में 15 बैराज कालोनी में 20 ली0, आशुतोष नगर में 20 ली0, शिवाजी नगर में 15 ली0, आदर्श नगर जौली ग्रान्ट में 15, रायवाला मोतीचूर में 10 ली0, सोलंकी मौहल्ला में 5 ली0, रेलवे कालोनी ऋषिकेश में 10 ली0, भागीरथी पुरम में 10 ली0, राम विहार ऋषिकेश में 15 ली0, नेगी तिरहा रेसकोर्स में 10 ली0, संतोवाली में 10 ली0, डांडीपुर मौहल्ला में 15 ली0, ब्रहा्रम्पुरी में 15 ली0, सेवलाकला में 20 ली0, ईडब्लूएस कालोनी एमडीडीए में 20 ली0, वंसत विहार कालोनी में 10 ली0, सर्कुलर रोड में 5 ली0, खुड़बुड़ा मौहल्ला में 10 ली0, गुरू रोड में 15 ली0, सहित कुल 265 ली0 दूध विक्रय किया गया।


 


वही जिसमें इस दौरान जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 181 निराश्रित पशुओं जिसमें, 157 गौवंश एवं 24 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1208 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 17024 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 3230 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी।


 


वही जिसमें इस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 64 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिनमें पास सभी काल पास हेतु प्राप्त हुई। जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 125 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे 91.43 ल़ाख का राजस्व प्राप्त हुआ।


टिप्पणियाँ