CORONA UPDATE: कल 52 तो आज 56 कोरोना पॉजिटिव। कुल आंकड़ा 1411, स्वस्थ 714
देहरादून। आज उत्तराखंड में कोरोना के कुल 56 मामले सामने आए है। दोपहर 02 बजे के उत्तराखंड हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल 25 संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद रात 09 बजे की रिपोर्ट में 31 नए मरीजों का आंकड़ा भी जुड़ गया है। इन 31 मरीजों के मिलने से ही अब प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 1411 हो गया हैं। जबकि अभी तक 714 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके है।
बता दें कि, आज सबसे ज्यादा मामले टिहरी गढ़वाल से है। टिहरी में आज 29 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हरिद्वार से 09 लोग संक्रमित पाए गए है। तो वहीं देहरादून में 06 लोगों में संक्रमण पाया गया हैं। इसके अलावा बागेश्वर से 02, चमोली से एक, चंपावत से 02, नैनिताल से एक, पौड़ी गढ़वाल से 04, रुद्रप्रयाग से 02 और इसके अलावा आज एक व्यक्ति की रिपोर्ट प्राइवेट लैब में पॉजिटिव आयी है।
टिप्पणियाँ