Corona Update : उत्तराखण्ड में कोरोना मरीजो की संख्या 1724 हुई । आखिर किस -किस जिले में बढे और कितने ? जाने


 


देहरादून । प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार आज अनलॉक -01 में भी लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच शुक्रवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 32 नए मामले सामने आये है जबकि दोपहर में जारी बुलेटिन में 37 मामले सामने आये थे। इस प्रकार आज पुरे दिन में कुल 69 मामले बढे है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1724 हो गई है। वही अब तक 947 मरीज ठीक भी हो चुके है। अभी तक मिले मरीजों में देहरादून 02 ,हरिद्वार 24 ,टिहरी 02 और ऊधमसिंह नगर में 04 मरीज बढे है। ज्यादा जानकारी के लिए देखे शासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन :-



 


टिप्पणियाँ