Corona Update : उत्तराखण्ड में कोरोना मरीजो की संख्या 2300 के पार ।
देहरादून । कोरोना का कहर लगातर बढ़ता जा रहा है। वही आज पुरे दिन में 124 मरीजों का इजाफा हुआ है। अर्थात दोपहर के बुलेटिन के आधार पर 101 और अब देर शाम बुलेटिन के आधार पर 23 मरीजों की बढ़ोत्तरी हुई है। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 2301 हो गई है। हाँ ,इसके विपरीत ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में काफी हद तक बढ़ोत्तरी हुई है। आज पुरे दिन में 47 मरीज ठीक होने के साथ ही अभीतक 1450 मरीज ठीक हो चुके है। रिपोर्ट के मुताबिकआज अब तक 17 डिस्चार्ज हुए है। अभी तक मिले मरीजों में अल्मोड़ा 05 ,बागेश्वर 05 ,नैनीताल 05 ,देहरादून 01 ,उत्तरकाशी 03 और हरिद्वार में 04 मरीज मिले है। ज्यादा जानकारी के लिए देखे हेल्थ रिपोर्ट :-
टिप्पणियाँ