Covid-19 update: सप्ताह में 60 घंटे बंद रहेगा यह जिला, खुलेंगी केवल जरूरी दुकानें, जिलाधिकारी ने जारी किये आदेश
देहरादून/उत्तराखंड. राजधानी में कोरोनावायरस के संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने राजधानी को 2 दिन सप्ताह में बंद रखने के आदेश दिए हैं जिसकी बाबत जिलाधिकारी देहरादून में आदेश जारी कर जरूरी वस्तुओं की पूर्ति के सामानों की दुकानों को खोलने की अनुमति देते हुए सरकार के आदेश के कड़ाई से पालन के निर्देश दिए हैं.
आज गुरुवार जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर आपदा प्रबंधन अधिनियम की शक्तियों का प्रयोग करते हुए हर शनिवार और रविवार को सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि केवल मेडिकल दवाओं की दुकानें, डेयरी, फल, सब्जी की दुकानें, पेट्रोल पंप को छोड़कर सभी दुकाने बंद रहेंगी.
उन्होंने शुक्रवार की शाम 7:00 बजे से सोमवार की सुबह 7:00 बजे तक लॉक डाउन के कड़ाई से पालन करने के आदेश भी दिए हैं. साथ ही साथ यह भी कहा है कि बाकी दिनों में पहले की जैसी व्यवस्था लागू रहेगी. बाकी सब कुछ पहले आदेश के अनुरूप तरह खुलता रहेगा.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस के संक्रमितों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 1145 मरीज पॉजिटिव रिकॉर्ड किए गए हैं जिनमें से 286 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं जिनको होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं प्रदेश में 10 मरीजों की मृत्यु हुई है. फिलहाल 845 कोरोना के एक्टिव मामले पूरे उत्तराखंड में दर्ज किए गए हैं.
टिप्पणियाँ