देहरादून,अटल आयुष्मान कार्ड से मरीजो का प्रदेश में ही नही,देश मे कहीं हो सकता हैं इलाज ये जानकारी आयुष्मान कार्ड की संयोजिका सिमरन सक्सेना ने दी।
देहरादून, आज अटल आयुष्मान योजना की जानकारी देते हुए अटल आयुष्मान संयोजिका सिमरन सक्सेना ने बताया कि अब अटल आयुष्मान कार्ड अपने ही प्रदेश में नही पूरे देश मे मरीज कहीं भी आयुष्मान कार्ड का लाभ उठा सकता है।उन्होंने बताया कि जैसे मरीज सिर्फ सरकारी अस्पतालों में या जो आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों में इलाज होता था लेकिन अब कार्ड धारकों को पूरे देश में इलाज कराने की सुविधा मिल गई है।उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष डीके कोटिया जी के अनुसार अब जो अटल आयुष्मण योजना के कार्ड बने हैं वह पूरे देश में लागू होंगे।
टिप्पणियाँ