देहरादून कचहरी परिसर के लिए खुशखबरी-दुर्गा फोटोस्टेट के मालिक के परिवारजनों को कोरोना के टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव
देहरादून : विगत 11 जून को कचहरी परिसर के सामने दुर्गा फोटोस्टेट के मालिक के परिवारजनों को कोरोना के टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है इससे समस्त परिवारजन व सभी वकीलों में खुशी की लहर| सभी ने दुर्गा फोटो स्टेट के मालिक को कोरोना से लड़कर सही होकर घर वापसी आने हेतु शुभकामनाएं दी |
टिप्पणियाँ