देहरादून के क्वारंटीन सेंटर में नौजवान ने लगायी फांसी


देहरादून : देहरादून से बड़ी ख़बर सामने आयी है| बालावाला में स्थित क़्वारंटीन सेंटर में एक 19 साल के नौजवान ने फांसी लगा कर जान दे दी है|


बताया जा रहा है कि मृतक संकेत मेहरा जो हरिद्वार निवासी था जिसे हाल ही में जबलपुर से लौटने पर यहां क़्वारंटीन किया गया था।


जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि संकेत का शव फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।बताया जा रहा है कि बालावाला के इस क़्वारंटीन सेंटर में 70 लोगों को रखा गया है।


टिप्पणियाँ