देहरादून: राज्य में संक्रमितों की संख्या में इजाफा, संख्या 1912


कोरोना के मामले अभी थमें नहीं है। कोरोना वायरस का ग्राफ उत्तराखंड में लगातार अपना ग्राफ बढ़ा रहा है। हर एक दिन लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।


 


राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या में इजाफा


 


1912 हुई राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या


 


67 नए मरीज आये कोरोना पॉजिटिव सामने


 


680 मरीजो का चल रहा राज्य में उपचार


 


अल्मोड़ा में 10


देहरादून में 5


हरिद्वार में 8


टिहरी गढ़वाल में 14


पिथौरागढ़ में 7


पौड़ी गढ़वाल में 2


नैनीताल में 2


उधम सिंह नगर में 7


उत्तरकाशी में चार नए कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिले.


 


प्रदेश में कोरोना मरीजों के मौत की संख्या बढ़कर हुई 25।


 



 


 



टिप्पणियाँ