डेंगू के सबक: इस बार हाइपर एक्टिव है सिस्टम, सचिव के बाद सीएम ने कही ये बड़ी बात


देहरादून। डेंगू ने पिछले साल दून में कहर बरपाया था। शायद ही ऐसा कोई गली मोहल्ला रहा हो जहां डेंगू का केस नहीं निकला। सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में 50 हजार से ज्यादा केस आये थे। इस बार जबकि कोरोना ने कहर बरपा रखा है तो सरकार डेंगू को लेकर किसी तरह का रिस्क लेने को तैयार नहीं दिख रही। यही वजह है कि डेंगू को लेकर इस बार हाइपर एक्टिव है। शासन से लेकर जिले में लगातार इसे लेकर बैठकें हो रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार को सीएम ने भी बैठक लेकर जरुरी निर्देश दिए। सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक कर मुख्यमंत्री ने डेंगू निरोधात्मक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। अधिकारियों को निर्देशित किया कि कहीं पर भी जलभराव की स्थिति न हो और अस्पतालों में प्लेटलेट्स की उपलब्धता रहे। नगर निकाय अपने क्षेत्रों में फोगिंग कराएं। डेंगू को लेकर जागरूकता अभियान संचालित किए जाएं।


Source :Through E. Mail


टिप्पणियाँ