डेंगू की रोकथाम के लिए आज डोईवाला नगर पालिका द्वारा चलाएगा विशेष अभियान
डोईवाला/ रिपोर्ट– जावेद हुसैन…. कोरोना काल में डेंगू एक बड़ी चुनौती है, जिस के बचाव के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर डोईवाला नगर पालिका द्वारा लच्छीवाला फॉरेस्ट रेंज कार्यालय में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिस दौरान कार्यालय के पुराने भवनों व चोरी में पकड़े गए वाहनों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया.
कार्यालय के चारों तरफ झाड़ियों, पानी से भरे गड्ढों में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर डेंगू के लारवा को समाप्त किया गया। ओर रेंज के आसपास रहने वाले लोगों के घरों के बाहर रखें गमलों व खराब पड़े बर्तनों को जमा पानी से खाली किया गया।
इसके साथ ही लछीवाला में स्थित मुख्यमंत्री केम्प कार्यालय मैं भी कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया। ओर डेंगू से फैलने वाली बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक कर इसके बचाव के लिए लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही सभी कर्मचारियों व आमजन को उपजिलाधिकारी द्वारा स्वछता की शपथ भी दिलाई गई।
Source :Through E. mail
टिप्पणियाँ