दून में किट्टी के नाम पर लाखों की ठगी, मांगने पर जिनसे मारने की धमकी
देहरादून। चौकी धारा कोतवाली नगर देहरादून पर ममता बहुगुणा पत्नी दीपक कुमार निवासी हरिपुर कला नेहरू कॉलोनी द्वारा तहरीर दी कि जमील अहमद , और उसकी पत्नी रहील निशा उर्फ काकी और डॉली नारंग द्वारा शिकायतकर्ता से किट्टी कमेटी के नाम पर कुल ₹6500000 की ठगी की गई है एवं पैसे वापस मांगने पर गाली गलौज एवं धमकी देते हैं पैसे वापस नहीं लौटाया जा रहे ।
प्रार्थना पत्र पर बाद जांच चौकी धारा कोतवाली नगर देहरादून में जमील अहमद, रुहिल उर्फ काकी और डॉली नारंग के विरुद्ध धारा 406 420 आईपीसी और 4/5 चिट फण्ड अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना जारी है।
Source :News express
टिप्पणियाँ