एमडीडीए ने कहां सील कर डाले जिले में इतने फ्लैट की अवैध निर्माण करने वालों का फूल गया दम


देहरादून। एमडीडीए ने शुक्रवार को ऋषिकेश में अवैध निर्माणों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की। इस दौरान सहर में हड़कंप मचा रहा। बता दें कि ऋषिकेश का छेत्र करीब एक साल पहले ही एमडीडीए में शामिल हुआ है। एचडीए में होते हुए यहां अवैध निर्माणों की निगरानी नहीं होती थी लेकिन यहां एमडीडीए के अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा की तैनाती के बाद तेजी से कार्रवाई हो रही है। शुक्रवार को ऋषिकेश में प्राधिकरण ने अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।


कहां कहां हुआ एक्शन


-नीरज अग्रवाल के अवैध रूप से बनाये जा रहे पांच मंजिला निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया उक्त भवन निर्मल ब्लॉक बी प्लॉट नंबर 1 गली नंबर 1 पशुलोक ऋषिकेश में निर्मित किया जा रहा था


-एक अन्य प्रकरण में त्रिलोक नाथ यादव द्वारा अनाधिकृत रूप से बनाए जा रहे 5 मंजिला भवन जी प्लस फोर निर्माणाधीन भवन को आम बाग ब्लॉक ए प्लॉट नंबर 1 गली नंबर 2 पशुलोक ऋषिकेश में सील कर दिया गया ।


– किरण सुनेजा पत्नी श्री दीपक सुनेजा श्री रेजीडेंसी वीआईपी कॉलोनी पशुलोक ऋषिकेश द्वारा अवैध रूप से निर्मित जी प्लस 5 (9 फ्लैट्स) के भवन के 3 फ्लैट्स को सील कर दिया गया , बचे हुए 6 फ्लैट्स में रिहाइश होने के कारण सील नही किये जा सके


– संजय कुमार अग्रवाल द ग्रेट वीआईपी कॉलोनी पशुलोक ऋषिकेश में जी प्लस 5 भवन जिसमें कि 29 फ्लैट प्लस 1 स्टोर अवैध रूप से निर्मित किया गया था के 3 फ्लैट्स को सील कर दिया गया । बचे हुए 26 फ्लैट्स जो कि वन रूम सेट हैं साइट पर ऑक्यूपाइड थे सील नहीं किए जा सके ।


ये रहे टीम में शामिल


प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता एसएम शर्मा सहायक अभियंता एमके जोशी अवर अभियंता पीपी सिंह अन्य प्राधिकरण कर्मी नायब तहसीलदार तथा पुलिस फोर्स ऋषिकेश साइट पर उपलब्ध थी जिनकी उपस्थिति में उक्त सीलिंग का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया गया।


Source :Agency news


टिप्पणियाँ