गेहूं की खरीद का काम 30 जून तक हो जायगा पूरा,ललित मोहन रयाल, आरएफसी कुमाऊँ।


हल्द्वानी -15 अप्रैल से शुरू हुए रवि की फसल गेहूं की खरीद का काम 30 जून को पूरा हो जाएगा, और इस वर्ष सवा तीन लाख कुंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है, और जिसका समर्थन मूल्य 63 करोड 10 लाख रुपए बनता है जिसके सापेक्ष में 62 करोड 84 लाख रुपए किसानों को आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया जा चुका है, वही 25 लाख 40 हजार रुपए सहकारी समितियों का है जिनको बिल बनाकर भेजने कहा गया है और जिसका भुगतान जल्द कर दिया जाएगा |



हल्द्वानी मे आरएफसी कुमाऊं ललित मोहन रयाल का कहना है की रवि के सीजन में पूरे तराई क्षेत्र से गेहूं की फसल को सरकारी क्रय केंद्रों में खरीदा गया है, और पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिया गया है, नहीं आरएफसी कुमाऊँ का कहना है कि जिन किसानों का गेहूं उनके भंडार में रखा गया है वह 30 जून तक सरकारी क्रय केंद्रों में आकर देख सकते हैं उसके बाद किसी भी किसान का गेहूं नहीं खरीदा जाएगा।


Source :gkm news


टिप्पणियाँ