घनसाली विधानसभा के सौंप गांव में कार दुर्घटना , 2 की मौत।
हर्षमणि उनियाल
आज दोपहर घनसाली विधानसभा के सौंप गांव के पास आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
कार लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गयी।
कार में सवार दोनों व्यक्तियो की मौके पर ही मौत हो गयी।बताया जा रहा है दोनों कार सवार सौंप से आ रहे थे।
कार आल्टो K10. है। कार नंबर PB 07 PQ 5705 है। पुलिस, एसडीआरएफ मौके पर मौजूद है। खाई से दोनों युवकों के शव निकाला जा चुका है। मामला तहसील बालगंगा क्षेत्र का है।
दोनों के मृतक शरीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में लाया गया है।
जहां से आगे की कार्यवाही जारी है।
टिप्पणियाँ