हाॅट स्पाट : उत्तराखंड के इन 5 जिलों के 87 इलाकों में भूल कर भी मत आना


उत्तराखंड में जिलेवार हॉटस्पॉट hot spot अथवा कंटेनमेंट जोन containment zones की संख्या बढ़कर 87 हो गई है।


देहरादून जिले के अंतर्गत देहरादून में ग्यारह, ऋषिकेश में छह, डोईवाला में तीन और विकास नगर में दो इलाक़ों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।


Covid 19 संक्रमण के कारण उधम सिंह नगर में सितारगंज और रुद्रपुर के 2 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जबकि पौड़ी में भी दो गांव को सील किया गया है। टिहरी जिले के घनसाली में पांच इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित हैं। जाखनी धार में एक, कंडीसौड़ में दो और देवप्रयाग में दो गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।


इसी कोरोना epidemic के चलते हरिद्वार के रुड़की में 33 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित हैं। भगवानपुर में पांच और लक्सर में पांच तथा मेन हरिद्वार में आठ इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित हैं। विस्तार से कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इन सभी इलाकों की सूची इसी रिपोर्ट में दी गई है।



ॠषिकेश का मंडी परिसर भी सील



कल रात ऋषिकेश rishikesh में चार मरीज सब्जी मंडी से कोरोना corona positive संक्रमित पाए जाने के बाद सब्जी मंडी परिसर की कंटेनमेंट जोन घोषित करके सील कर दिया गया है। यहां पूरी तरह से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। मंडी परिसर ऋषिकेश को 24 जून तक के लिए बंद करके पूर्ण लॉक डाउन कर दिया गया है इस दौरान नगर निगम ऋषिकेश के क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाला यह परिसर पूरी तरह से बंद रहेगा।


 सभी स्थानीय लोग यथा आढ़ती, श्रमिक और कर्मचारी अपने अपने घर में क्वारंटाइन quarantine रहेंगे। बैरिकेडिंग की व्यवस्था पुलिस को दी गई है।


 सारे कार्यालय संस्थान बंद कर दिए गए हैं। किसी भी व्यक्ति को सर्दी खांसी जुखाम के लक्षण होने पर 0135272 9250, 262 6066, 272 6026 और मोबाइल नंबर 7534 8260 66 आदि हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ड्यूटी लगा दी गई है। किसी भी प्रकार की इमरजेंसी के लिए 112 नंबर दिया गया है।


 साथ ही यह निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं कि उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।




टिप्पणियाँ