हादसा: राशन से भरे दाे ट्रक खाई में गिरे। मौके पर चालक की माैत
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
काेटदार। कोटद्वार से रिखणीखाल राशन लेकर जा रहा एक ट्रक जनपद पौड़ी गढ़वाल के लैंसडौन में हुए एक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के बाद कोटद्वार के बेस हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि, शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक ट्रक कोटद्वार से सरकारी गल्ले का राशन लेकर रिखणीखाल के लिए निकला था। लैंसडौन-फतेहपुर मोटर मार्ग पर ग्राम डेरियाखाल के पास पहुंचते ही ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा।
दुर्घटना में ट्रक चालक प्रवेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह ग्राम मंझोला पोस्ट असनखेत तहसील पौड़ी गढ़वाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रक में सवार दूसरा व्यक्ति नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को कैंट चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार देने के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण कोटद्वार के बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
वही दुसरी ओर सतपुली के पास राशन से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा। आज शुबह लगभग 08:20 पर ग्राम-बडोली तहसील-सतपुली के पास सतपुली एकेश्वर नौगाँवखाल मोटर मार्ग पर सस्ते गल्ले का सामान (राशन) से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। जिसमें वाहन चालक रवि थापा पुत्र नेम बहादुर निवासी-गिंवई श्रोत, कोटद्वार को कुछ गंभीर चोटें आयी है। ड्राइवर के साथ गाड़ी में कोई अन्य सवारी मौजूद नही थी। वाहन चालक को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सरकारी हॉस्पिटल सतपुली में प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया है।
S:Through e mail
टिप्पणियाँ