हाईकोर्ट : प्रवासियों को लाने मे सीएम त्रिवेंद्र ने अटकाए रोड़े। खुली पोल , जबाब तलब
कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने मुम्बई से 2600 प्रवासियों को वापस लाने के मामले में सरकार से तुरंत कार्ययोजना बनाकर दो दिन में जवाब देने को कहा है ।
रामनगर निवासी याचिकाकर्ता श्वेता मासीवाल की हस्तक्षेप(इंटर वेंशन) याचिका का संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार और भारतीय रेलवे से मुम्बई में अब भी फंसे 2600 उत्तराखंड वासियों को वापस लाने के मामले में त्वरित कार्ययोजना बनाकर 17 जून को न्यायालय में जवाब दायर करने के लिए कहा है।
टिप्पणियाँ