इधर योग दिवस का हल्ला, उधर “योग अंबेसडर” को डेढ साल से मानदेय नही दिया
भगवान सिंह
उत्तराखंड ने कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। सरकार ने अपनी उपलब्धियां बढ़-चढ़कर दिखाई। लेकिन उत्तराखंड की योग एंबेसडर को पिछले डेढ़ साल से मानदेय नहीं मिला है। यह बताता है कि मीडिया की सुर्खियों को छोड़कर हकीकत में हम कितना गंभीर हैं।
टिप्पणियाँ