IPS ट्रांसफर लिस्ट जारी

देहरादून उत्तराखंड के वरिष्ठ आईपीएस IPS अधिकारी अभिनव कुमार को गढ़वाल रेंज का नया आईजी बनाए हैं वहीं वर्तमान में गढ़वाल रेंज के आईजी अजय रौतेला को कुमाऊं मंडल की ज़िमेदारी दी है आईपीएस मुरुगेशन अब कार्मिक IG बनाये गए है



आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट


उत्तराखंड से आ रही इस बड़ी खबर के अनुसार पुलिस महकमे में फेरबदल की संभावनाओं पर मंथन चल रहा था जिस पर अंतिम मोहर सरकार ने लगाई है


1997 बैच के आईपीएस अभिनव कुमार केंद्र से उत्तराखण्ड वापस आए है वो देहरादून ज़िले में भी बेहतर काम कर चुके है क्राइम कन्ट्रोल करने जैसे मामलों पर भी उनका विशेष फ़ोकस रहता है


 


गढ़वाल रेंज के आईजी अजय रौतेला को कुमाऊं मंडल भेजा गया है 30 जून को कुमाऊं मंडल के डीआईजी जगत राम जोशी सेवानिवृत्त हो गए हैं


उत्तराखण्ड सरकार ने मंगलवार को तीन आईजी के पदों में फेरबदल किया है भड़ास फ़ॉर इंडिया पहले ही अपनी खबर में पुलिस महकमे में परिवर्तन किए जाने का उल्लेख कर चुका है


Source :bhdas4india


टिप्पणियाँ