झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही
जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशों पर की जा रही कार्यवाही ।हरिद्वार जिले में कई क्लीनिक और मेडिकल स्टोर स्वास्थ्य विभाग में बिना पंजीकरण के हो रहे संचालित । पिछले कई दिनों से मिल रही थी शिकायत ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने हरिद्वार के ग्राम गढ़मीरपुर और रोशनाबाद में कई जगह छापेमारी कर कई क्लीनिकों ओर मेडिकल पर लगवाया ताला । छापेमारी से मेडिकल संचालकों में मचा हड़कंप ओर कई हुए फरार नोटिस देकर दस दिन के अन्दर मांगा जवाब । मेडिकल स्टोर पर चेकिंग अभियान चलाकर 5 को किया सील लगभग छापेमारी में 9 मेडिकलो पर की छापेमारी आगे भी चेकिंग अभियान रहेगा जारी ।
टिप्पणियाँ