जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कुण्ड काॅलोनी स्थित शहीद पार्क एवं वन चेतना केन्द्र में पौधरोपण
एस के विरमानी/चमोली 05 जून,2020 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कुण्ड काॅलोनी स्थित शहीद पार्क एवं वन चेतना केन्द्र में पौधरोपण किया गया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने पौधरोपण करते हुए वन विभाग के अधिकारियों से अधिक से अधिक पौधरोपण की दिशा में जरूरी कदम उठाने को कहा। इस दौरान मोरपंखी, कनेर इत्यादि सजावटी पौधों का रोपण किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रकृति के सौन्दर्य को बरकरार रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। बेहतर कल के लिये सभी को पर्यावरण की रक्षा करनी ही होगी। पर्यावरण के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक करने पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक पौध लगाने एवं उनका संरक्षण करने को कहा। जिलाधिकारी ने
अपने आसपास पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हर व्यक्ति को पौध लगाने, पाॅलीथीन का उपयोग न करने,साफ सफाई रखने,कूडे को डस्टबीन में ही डालने की अपील की। कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण जरूरी है और इसका संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर डीएफओ अति कवंर ने अवगत कराया कि इस बार ‘‘टाइम फाॅर नेचर’’ की थीम पर वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान डीएफओ ब्रदीनाथ आशुतोष सिंह, डीएफओ अलकनंदा सर्वेश कुमार दुबे,आरओ आरती मैठाणी, आरओ मंगल सिंह राणा एवं अन्य अधिकारियों ने भी I पौध रोपण किए।
टिप्पणियाँ