कब्जा नहीं छोड़ने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा।


विकासनगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत बाड़वाला पंचायत में ग्राम समाज की संपत्ति पर कब्जा करने के आरोप में प्रधान अरुण खत्री के नेतृत्व में ग्रामीण कब्जा छुड़ाने पहुंचे। कब्जा नहीं छोड़ने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराकर अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने के लिए दो दिन का समय दिया। ग्राम प्रधान अरुण खत्री ने बताया कि बाड़वाला में पंचायत की दो दुकानें हैं, जिनमें पहले पशु चिकित्सालय संचालित होता था। बाद में पशु चिकित्सालय अन्यत्र स्थानांतरित होने के बाद गांव के ही दो व्यक्तियों ने ग्राम पंचायत की संपत्ति किराए पर लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर दिया। शुरू में दोनों व्यक्तियों की ओर से पंचायत को दुकानों का किराया दिया जाता रहा, लेकिन पिछले कई वर्षों से दोनों ही व्यक्तियों ने किराया देना बंद कर पंचायत की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर दिया है। कुछ माह पूर्व तहसील प्रशासन से इसकी शिकायत करने पर दोनों ही व्यक्तियों ने पंचाय की संपत्ति से कब्जा हटाने का आश्वासन दिया था। ग्राम प्रधान ने बताया कि पुलिस के मौके पर आने के बाद दोनों व्यक्तियों ने दो दिन में कब्जा छोड़ने का लिखित आश्वासन दिया है। इस दौरान मौके पर जिला पंचायत सदस्य हरि बहादुर, पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख रोहित पुंडीर, उप प्रधान संदीप शर्मा, प्रदीप रावत, बलदेव, आशीष राणा आदि मौजूद रहे।


Source :agency news


टिप्पणियाँ