कल से धर्मस्थलों के खुलेंगे ताले, डीएम व एसपी ने जारी की गाइड लाइन
फर्रुखाबाद/ कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जन सामान्य को सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकाल का पालन करने के साथ-साथ फेस कवर मास्क को अनिवार्य करते हुए पालन न करने पर प्रशासन ने भारी जुर्माने का प्रावधान किया है। 8 जून से सभी धर्मस्थल खोलने की अनुमति दे दी है।
कलेक्ट्रेट सभागार में धर्मगुरुओं, गणमान्य जनों व मीडिया से रूबरू जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल मिश्र ने कहा कि धर्मस्थल परिसर में एक साथ 5 लोगांे को जाने की अनुमति होगी। मंदिर के बाहर लगी दुकानों पर व धर्म स्थल परिसर में पूजा-इबादत के लिए दो-दो मीटर के गोले बनाये जायें। वहां पर सेनेटाइजर व थर्मामीटर मशीन का धर्मगुरुओं को प्रबंध करने का निर्देश दिया।
डीएम व एसपी ने यहां कहा कि बीमार व्यक्तियों को धर्मस्थलों में जाने की अनुमति नहीं होगी। जूते-चप्पल वाहन में ही छोड़कर प्रवेश करना होगा। प्रवेश एवं निकास के अलग-अलग रास्ते होंगे। प्रार्थना आदि को समूह में गायन की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि श्र(ालु धर्मस्थलों पर सामाजिक सम्पर्क से बचें। पूजा व इबादत के लिए अपनी दरी व मैट का उपयोग करना होगा। देव मूर्ति का स्पर्श बिल्कुल ही मना है साथ ही प्रसाद बांटने और जल छिड़कने की भी सख्त मनाही रहेगी। धर्मगुरुओं को धर्मस्थल परिसर व शौचालय में निरन्तर बेहतर सेनेटाइजेशन कराने के निर्देश दिये। कहा कि यदि किसी परिसर में संक्रमण पाया जाता है तो उस परिसर को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया जायेगा। शाॅपिंग माॅल, रेस्टोरेेंट में सीसी टीवी कैमरे चालू रहेंगे। मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग अनिवार्य होगा। वृ( कर्मचारियों को नौकरी पर नहीं रखा जायेगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि होटल एवं रेस्टोरेंट में ई-पेमेंट व रूम सर्विस पर बढ़ावा दिया जाये। कुल क्षमता से 50 फीसदी लोगों को ही बैठाया जाये। एक व्यक्ति के हटने के बाद तत्काल टेबिल व कुर्सी का सेनेटाइजेशन कराना सुनिश्चित हो। धर्मस्थलों, शाॅपिंग माॅल, होटल, रेस्टोरेंट में फेस कवर व मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा।
अब तक जिले में 1919 संक्रमित लोगांे की हुई जांच: डीएम
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों को बताया कि जनपद में अब तक 1919 संदिग्ध लोगांे के सैंपल लिये गये। जिनमें 24 की रिपोर्ट आनी बाकी है। अब तक कुल 51 कोरोना मरीज यहां पाये गये हैं। जिनमें 21 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। जिले में 30 अभी एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक बाहर से आये व्यक्तियों से भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जनपद में हर स्तर पर जाकर सैंपल कराये गये हैं।
घबरायें नहीं जिला अभी संक्रमण से महफूज
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने जनपद के लोगांे का आह्वान करते हुए कहा कि घबराने की बात नहीं है। अभी तक कोरोना संक्रमण फैलने की स्थिति नहीं पाई गई। कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद में होम क्वारेन्टाइन का पालन सफल हुआ है। सभी ने भरपूर सहयोग भी किया। उन्होंने जनपद वासियों से अपील भी की कि सजग एवं जागरूक रहकर इस लड़ाई में सहयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग को अपी आदम में लायें। फेस कवर, मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहें।
टिप्पणियाँ