केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को करेंगे वर्चुअल रैली
देहरादून – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विधायक बंसी धर भगत ने कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह की 15 जून को गढ़वाल संभाग की वर्चुअल रैली से लाखों लोग जुड़ेंगे। उन्होंने इसका लिंक भी जारी किया। दूसरी ओर कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा द्वारा कोरोना काल में जनता के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों और जन सम्पर्क अभियानों की सफलता से परेशान है। और इसी कुंठा में कांग्रेस नेता अनर्गल बयानबाज़ी करते रहते हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत ने बताया कि 15 जून को केंद्रीय रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह की गढ़वाल संभाग की वर्चुअल रैली की तैयारियाँ बड़े स्तर पर की जा रही हैं। यद्यपि यह रैली देहरादून आधरित है और गढ़वाल संभाग के लिए है लेकिन इसे पूरे उत्तराखंड और देश विदेश में भी सुना, देखा जाएगा। इससे लाखों लोगों के जुड़ने की सम्भावना है ।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार जहाँ भाजपा के दिल्ली कार्यालय से केंद्रीय रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदेश प्रभारी श्याम ज़ाजू के सम्बोधन में होंगे वहीं भाजपा प्रदेश कार्यालय देहरादून में वे स्वयं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार और अन्य पदाधिकारी सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए रैली में शामिल होंगे।
इसके अलावा सभी ज़िला, मंडल, शक्ति केंद्र, बूथ स्तर तक कार्यकर्त्ता और जन सामान्य रैली को देखते, सुनते हुए सहभागिता करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस रैली से जुड़ने का लिंक जारी किया।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई और इस दौरान भाजपा द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों और भाजपा के सम्पर्क अभियान जिसका एक भाग वर्चुअल रैली भी है की शानदार सफलता से परेशान हैं और इसी कुंठा में वे अनर्गल बयान बाज़ी करते रहते हैं । हालत यह है कि कोरोना महामारी में भी वे राजनीति से बाज नहीं आ रहे। वे लाशों पर राजनीति करने की अपनी पुरानी आदत के शिकार हैं। और आज भी वही तरीक़ा अपना रहे हैं । कारोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में सहयोग देने की बात तो दूर,उल्टा वे उसमें व्यवधान डालने से बाज भी नहीं आ रहे । लेकिन जनता उनकी असलियत समझती है और उनका कोई षड्यंत्र सफल होने वाला नहीं है।
टिप्पणियाँ