खाई में गिरा डम्पर। तीन की मौत, चार घायल


रिपोर्ट- मनोज नौडियाल


कोटद्वार। पौडी जिले के भृगुखाल निसनी निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर कार्यरत डम्पर गिरने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि चार घायल है। गुरुवार सायं लगभग 5 बजे भृगुखाल निसनी ऋषिकेश मोटर मार्ग पर कार्यरत एक डम्पर uk15CA1182 अचानक खाई में गिर गया। स्थानीय निवासियों के अनुसार जब डम्पर सड़क निर्माण हेतु पत्थर लेने हेतु जा रहा था तभी पुराने पुस्ते के धसकने से डम्पर खाई में जा गिरा।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार डम्पर के खाई में गिरने से तीन व्यक्तियों सन्तोष कुमार (45) वर्ष पुत्र आनंद सिंह ग्राम निसनी, विशाल 15 वर्ष निवासी गिवाई स्रोत कोटद्वार व रमेश थपलियाल पुत्र विश्वेश्वर दत्त उम्र 62 वर्ष निवासी गोविंद नगर कोटद्वार की मृत्यु हो गई।


जबकि सते सिंह 45 वर्ष निवासी कीर्तिखाल (द्वारीखाल), नितिन जोशी 20 वर्ष पुत्र चंद्रमोहन जोशी निवासी कोटद्वार, योगेश 22 वर्ष निवासी निम्बूचौड कोटद्वार, रितेश 27 वर्ष पुत्र परशुराम निवासी नेपाल, मुकेश 13 वर्ष पुत्र लालसिंह निवासी नेपाल घायल है। गम्भीर घायलों व मृतकों को भृगुखाल स्थित राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय में से प्राथमिक उपचार के बाद संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार को रेफर कर दिया गया है। पुलिस द्वारा मृतकों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनो को सौप दिये है। घायलों का उपचार जारी है।


टिप्पणियाँ