खुशखबरी: भारत में बन गई कोरोना की दवा, अगले हफ्ते तक बाजार में बिकने भी लगेगी!


कोरोना वायरस महामारी के अंधेरे के बीच भारत की एक दवा कंपनी ने उम्मीद का दिया जला दिया है। दुनिया की दवा कंपनियांको पीछे छोड़ते हुए भारत की एक दवा कंपनी ने कोरोना वायरस का काम तमाम करने वाली दवा तैयार कर ली है और अगर सबकुछ सही रहा तो ये दवा कोरोना के मरीजों के लिए रामबाण बन सकती है।पूरी दुनिया जब कोरोना वायरस के कहर से कराह रही है और इस महामारी से मुक्ति की दवा बनाने की जद्दोज़हद कर रही है। भारत ने इस बीमारी की दवा ढूंढ निकाली है। मुंबई की मेडिसिन कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने इसकी दवा को बाजार में उतारने की घोषणा कर दी है। कपंनी ने कोविड-19 से मामूली रूप से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फेविपिराविर को फैबिफ्लू ब्रांड नाम से पेश किया है।जिस कंपनी ने कोरोना से जंग में भारत को ये कामयाबी दिलाई है। उसका नाम ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स है। महाराष्ट्र की इस दवा कंपनी का दावा है कि फेविपिरविर कोरोना वायरस के इलाज की पहले ऐसी खाने वाली दवा है, जो स्वीकृत है और सस्ती भी। बाजार में इसके एक टैबलेट की कीमत महज 103 रुपये होगी।


Source_ Agency news


टिप्पणियाँ