किसानों की समस्याएं दूर करने को किसान कांग्रेस ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन
हरिद्वार/ प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री राहुल चौधरी के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर किसानों की समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में किसानों को कोरोना वारियर घोषित करने, बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा, किसानों को कर्ज में छूट तथा फसल बेचने पर किसानों से वसूली ना करने, किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाए, बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र किया जाए, फसलों का समर्थन मूल्य महंगाई दर के अनुसार बढ़ाया जाए, खाद और उर्वरक पर विशेष सब्सिडी दिए जाने, किसानों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित करने, बिजली पानी के बिल माफ किए जाएं, डीजल में 50 प्रतिशत छूट दिए जाने संबंधी मांगे शामिल हैं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान राहुल चौधरी ने कहा कि किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा। भाजपा सरकार के छह वर्ष के शासनकाल में किसानों व मजदूरों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गयी है। कर्ज के बोझ तले दबा किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है। प्रदेश में किसानों को गन्ना भुगतान अब नहीं मिल पाया है। केंद्र सरकार किसानों की हालत सुधारने के लिए कारगर कदम उठाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अमीरों के हितों के लिए कार्य कर रही केंद्र व राज्य सरकार की मजदूर किसान विरोधी नीतियों के कारण किसानों की दशा दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। देश में बेरोजगारी व महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है।
पूंजीपतियों के हितों का संरक्षण करने वाली भाजपा सरकार से गरीब, मजदूर, किसान को न्याय नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष सुन्दर सिंह मनवाल ने कहा कि होटलों में क्वांरटीन किए गए दूसरे राज्यों से लौटे प्रदेश के प्रवासियों से होटल मालिक शुल्क मांग रहे हैं। मजदूरों से शुल्क मांगा जाना सरकार की नाकामी है। होटलों का शुल्क सरकार स्वयं अदा करे। यदि मजदूरों से शुल्क वसूला गया तो किसान कांग्रेस आंदोलन करेगी। पार्षद उदयवीर चौहान ने कहा कि किसान मजदूर विरोधी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है।
कांग्रेस ही एक मात्र ऐसा राजनीतिक दल है, जिसमें किसान, मजदूर, गरीब सहित समाज के सभी वर्गो के हित सुरक्षित हैं। भाजपा शासन में विकास पूरी तरह ठप्प हो गया है। रोजगार की तलाश में युवा वर्ग दर दर की ठोकरे खा रहा है। ज्ञापन देने वालों में संसार सिंह, उमेश शर्मा, अमन कुमार, डा.प्रदीप शर्मा, श्याम सुन्दर, बीरबल, मोनू, अनज चौधरी, आरके वर्मा, तरूण कुमार, गबली, रवि गुप्ता, जीतमणी नौटियाल, दिनेश वालिया, प्रदीप कुमार आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ