कोरोना अपडेट : राज्य में 3 और मिले कोरोना पॉजिटिव, कुल 34 मिले आज, आंकड़ा 1819 पहुँचा


देहरादून, कोरोना वायरस संक्रमण उत्तराखंड में अब अपनी पकड़ तेज कर चुका है, पिछले 10 दिनों लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी राज्य के लिये अच्छे संकेत नहीं है, आज भी कोई राहत वाली खबर नहीं आई। स्वास्थ्य विभाग से रविवार 14 जून को दिन में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 31 लोग कोरोना संक्रमित मिले है| परन्तु रात 9 बजे जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 3 कोरोना पाॕजीटिव पाये गये, इनकी ट्रेवल हिस्ट्री कांसगंज यूपी, गाजियाबाद और दिल्ली बताई गयी है, आज मिले कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 हो गयी, जिसके बाद राज्य में कोरोनासंक्रमितों का आंकड़ा 1819 पहुँच गया, जबकि अभी तक 1111 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है, हैल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 24 लोगों की मौत हो चुकी है, आज 1019 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1082 लोगों के सेंपल टेस्ट के लिए भेजा गया। अब तक 37500 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 4661 लोगों को अभी भी अपनी रिपोर्ट का इंतजार है।


महत्वपूर्ण है कि उत्तराखंड में 59.36% की दर से कोरोना मरीजों की रिकवरी हो रही है उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। इन आंकड़ों को प्रदेश के लिए राहत के रूप देखा जा रहा है। हालांकि दूसरा महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि अब तक प्रदेश के 24 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 9 लोग अन्य राज्यों की ओर माइग्रेट कर चुके हैं |


 


स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़ा


 


चमोली – 01


देहरादून – 12


हरिद्वार – 05


नैनीताल – 01


टिहरी गढ़वाल – 09


उधमसिंह नगर – 01


उत्तरकाशी – 03


प्राइवेट लैब – 02


 


 


टिप्पणियाँ