कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में 34 और नये मिले कोरोना संक्रमित, संख्या 2725 पहुँची

देहरादून, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में लगातार संक्रमितों का मिलना जारी है, राज्य में आज शुक्रवार 26 जून को भी कोई राहत वाली खबर नहीं आई । स्वास्थ्य विभाग से सायं 7 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 34 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2725 हो गयी है. जबकि अभी तक 1822 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है |


 


हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा


 


चमोली 02


चम्पावत 01


देहरादून 03


नैनीताल 14


उधमसिंह नगर 13


प्राइवेट लैब 01



Source :UK govt health bulletin 


टिप्पणियाँ

Popular Post