कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में 33 और मिले कोरोना संक्रमित, संख्या बढ़कर 2568 हुई
देहरादून, कोरोना वायरस संक्रमण उत्तराखंड में लगातार जारी है, आज बुधवार 24 जून को भी कोई राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से दोपहर में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 33 लोग कोरोना संक्रमित मिले है, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2568 हो गयी है | जबकि अभी तक 1653 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है |
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़ा
देहरादून – 06
हरिद्वार – 01
पौड़ी गढ़वाल – 09
टिहरी गढ़वाल – 07
उधमसिंह नगर – 05
प्राइवेट लैब – 05 ( देहरादून 04, उधमसिंह नगर 01)
टिप्पणियाँ