कोरोना संकट से उबरने हेतु विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम एवं श्री केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की गयी ।।
बदरीनाथ/ केदारनाथ / वैश्विक महामारी कोरोना से सबकी रक्षा हो सभी को आरोग्यता मिले। उत्तराखंड प्रदेश सहित देश दुनिया कोरोना मुक्त हो इसी प्रार्थना के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम एवं ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की गयी। श्री बदरीनाथ धाम में भगवान बदरीविशाल की महाभिषेक पूजा तथा केदारनाथ धाम में रूद्राभिषेक का पाठ किया गया।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम में प्रात: 5 बजे से मुख्यमंत्री जी की ओर से भगवान बदरीविशाल की महाभिषेक पूजा शुरू हुई तथा सात बजे तक चली। श्री बदरीनाथ धाम में रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने महाभिषेक पूजा संपन्न करवायी। धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, अपर धर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला, भितरी बडुवा अरुण डिमरी मौजूद रहे।
वहीं श्री केदारनाथ धाम में प्रात: छ बजे से पौने सात बजे तक मुख्यमंत्री की ओर से धाम के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने पूजा संपन्न की। वेदपाठी यशोधर मैठाणी, मंदिर सुपरवाइजर यदुवीर पुष्पवान आदि मौजूद रहे।
(उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड के लिए मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा प्रेषित)
टिप्पणियाँ