कोरोना उत्तराखंड : आज 57 नये कुल 2401, देहरादून में अब तक 607, टिहरी में 377
उत्तराखण्डकोविड 19
कोरोना उत्तराखंड : आज 57 नये कुल 2401, देहरादून में अब तक 607, टिहरी में 377
कोरोना उत्तराखंड : आज 57 नये कुल 2401, देहरादून में अब तक 607, टिहरी में 377
देहरादून । प्रदेश में आज आये दोपहर 3 बजे तक के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 57 नए कोरोना मरीज मिले हैं जिनसे प्रदेश में कुल संख्या 2401 हो गयी है। जिनमे से 1511 स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट भी चुके हैं। आज भी 11 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी। अभी भी प्रदेश के विभिन्न कोविड़ अस्पतालों में 848 मरीजों का इलाज चल रहा है। विभिन्न जनपदों से 769 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए, जबकि 1566 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। अभी भी 3999 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। आज सबसे अधिक 17 मरीज हरिद्वार जनपद से मिले हैं । इसी तरह उधम सिंह नगर से 15, अल्मोड़ा से 11, पौड़ी गढ़वाल में 10, नैनीताल से 2 और देहरादून – टिहरी गढ़वाल से 1-1 रिपोर्ट ही पॉजिटिव आयी है।
ज्ञात हो कि अब तक देहरादून जनपद में पाये गये कोरोना संक्रमितों की संखया 607 हो गयी है, हरिद्वार में 288, नैनीताल में 378 एवं टिहरी गढ़वाल में 377 हो गयी है।
टिप्पणियाँ