कोटद्वार: शराब की दुकान का विरोध करना महिलाओं को पड़ा महंगा। मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। जिला आबकारी और जिलाधिकारी द्वारा कोटद्वार में स्वीकृत कालाकाल रोड पर शराब की सरकारी दुकान का विरोध करना स्थानीय महिलाओं को भारी पड़ गया। बुधवार को विरोध करने वाली महिलाओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताते चलें कि, 3 दिन पूर्व सोमवार से कोटद्वार के वार्ड नंबर 03 में शराब की दुकान खोलने पर स्थानीय महिलाओं ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया था। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह अभाव था।
वही सरकारी कार्य में बाधा का आरोप भी महिलाओं पर दर्ज किया गया है। महिला नेत्री अंजू पुंडीर के नेतृत्व में 40-50 स्थानीय महिलाओं ने दुकान पर पहले दिन ताला लगाकर बंद कर दिया, उसके बाद महिलाएं उप जिलाधिकारी से शराब की दुकान बंद करने को लेकर मिली और उन्हें ज्ञापन भी दिया था कि, दुकान अन्यत्र खोली जाए। लेकिन उप जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन नहीं मिलने के बाद महिलाएं मंगलवार और बुधवार को लगातार धरने पर डटी रही। जिससे शराब की दुकान की बिक्री पर भारी प्रभाव पड़ा और दुकान स्वामी को काफी हानि उठानी पड़ी।
इसी को लेकर दुकान स्वामी ने जिलाधिकारी से इस संबंध में शिकायत की। दुकान स्वामी की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को अंजू पुंडीर सहित 30-35 अन्य महिलाओं पर कोविड-19 आपदा की धारा 188 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब देखना यह है कि, शेष महिलाएं क्या दुकान हटाने के लिए डटी रहती है या फिर घरों में दुबकने को मजबूर होती हैं।
टिप्पणियाँ