कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा 18 पेटी (864 पव्वे) अंग्रेजी शराब Naughty Boys Whisky व तस्करी में प्रयुक्त छोटा हाथी सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
एस के विरमानी/देहरादून।जनपद देहरादून में नशे के विरुद्ध पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी देहरादून के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी डोईवाला के द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला के निर्देशन में,चैकिंग अभियान के अंतर्गत कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को कुल 18 पेटी (864 पव्वे) अंग्रेजी शराब naughty boys whisky एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त चौपहिया वाहन सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के विरुद्ध 60/72 ex act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है,अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार की जानकारी फ़िरोज़ S/0 दिलशाद R/0 लक्खी बाग़ P/s कोतवाली नगर जिला-देहरादून से ओर कमर S/0 नज़र अहमद R/0 लक्खी बाग़ P/s कोतवाली नगर जिला-देहरादून से मिली।
जिनके पास से माल बरामदगी में कुल 18पेटी (865पव्वे) अंग्रेजी शराब naughty boys ओर अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त चौपहिया वाहन,छोटा हाथी रजि0 नं0 UK07CB7467 प्राप्त किया गया।बरामद माल की अनुमानित कीमत 100.000रु है।
गठित पुलिस टीम में व0उ0नि0 महावीर रावत,उ0नि0 राजेन्द्र रावत,काँ शशिकांत,काँ विकास रहे।
टिप्पणियाँ