कुल्हाल पर एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

शनिवार को चौकी कुल्हाल थाना विकासनगर पर सूचना प्राप्त हुई कि यमुना तट कुल्हाल पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है । मौके पर चौकी प्रभारी कुल्हाल को रवाना किया गया यमुना तट हिमाचल प्रदेश क्षेत्रातंर्गत होने के कारण उक्त के संबंध में थाना पोंटा हिमाचल प्रदेश पुलिस को सूचना दी गई।


मौके पर हिमाचल प्रदेश पुलिस व मृतक के परिजन पहुँचे मृतक के परिजनों द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को देखकर उसकी पहचान लुकमान उर्फ डैनी पुत्र फुरकान निवासी ग्राम धर्मावाला थाना सहसपुर देहरादून के रूप में की गई।


मृतक मूल रूप से धर्मावाला का रहने वाला था तथा पोंटा में कबाड़ी के पास काम करने जाता था दिनांक 24/06/2020 को भी फुरकान अपने घर से पोंटा काम करने गया था घर वापस ना आने के कारण थाना पोंटा में दिनांक 24/06/2020 को मृतक फुरकान उपरोक्त की गुमशुदगी दर्ज है।


मृतक के शव को पोंटा हिमाचल प्रदेश मोर्चरी में रखा गया है मृतक के संबंध में वैधानिक कार्यवाही पोंटा पुलिस के द्वारा की जा रही है


टिप्पणियाँ