क्वारेंटीन व्यवस्थाओं के लिए सभी ग्राम प्रधानों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए जायगे दस दस हजार :डीएम
(विकास गर्ग)
चमोली । ग्राम स्तर पर कोविड 19 की रोकथाम एवं क्वारेंटीन व्यवस्थाओं के लिए सभी ग्राम प्रधानों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दस दस हजार की धनराशि दी जाएगी। प्रथम किस्त की धनराशि प्रत्येक ग्राम प्रधानों के खातों में भेजने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आदेश जारी कर दिए है। जिले में 610 ग्राम पंचायतों को प्रथम किस्त की धनराशि आवंटन के लिए सीएम राहत कोष से 30.50 लाख (तीस लाख पचास हजार) निकालने की स्वीकृति दी गई है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि ग्राम स्तर पर पंचायत घरों, विद्यालयों में प्रवासी नागरिकों के लिए संचालित क्वारेंटीन सेंटर हेतु सीएम राहत कोष से दी जा रही दस हजार की धनराशि से ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी को स्प्रे मशीन, 25 किलो ब्लीचिंग पाउडर बैग, पानी का फिल्टर अनिवार्य रूप से खरीदना होगा। इसके अतिरिक्त ग्राम स्तर पर प्रवासी नागरिकों हेतु संचालित क्वारेंटीन सेंटर की सफाई एवं अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था भी की जाएगी। क्रय की गई सामग्री भविष्य में ग्राम पंचायतों के स्वामित्व में रहेगी।
जिलाधिकारी ने ग्राम स्तर पर इस व्यवस्था के लिए खंड विकास अधिकारियों की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन भी किया है। जिसमें सहायक खंड विकास अधिकारी एवं विकासखंड कार्यालय के लेखाकार को सदस्य नामित किया गया है। निगरानी समिति को ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा क्रय की गई अधिकतम 10 हजार रुपये के देयक नियमानुसार सत्यापित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए है।
टिप्पणियाँ