लालतप्पड़ छेत्र में सड़क दुर्घटना में महिला कांस्टेबल की मौत


 महेंद्र सिंह चौहान


 डोईवाला / डोईवाला कोतवाली के लाल तप्पड़ चौकी अंतर्गत एक महिला पुलिस कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है


महिला रायपुर थाने में तैनात बताई जा रही है जो कि हरिद्वार से अपने ड्यूटी के लिए जा रही थी चौकी इंचार्ज कुलवंत सिंह के मुताबिक महिला स्कूटी सहित खंभे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है महिला की मृत्यु भी हो चुकी है।


महिला हरिद्वार के ज्वालापुर की बताई जा रही है महिला का नाम सोनिया चौधरी है जो कि अपनी स्कूटी से अपने ड्यूटी के लिए रायपुर थाने जा रही थी। घटना देर रात की बताई जा रही है सुबह खेलने गए बच्चों ने झाड़ियों में शव को पड़े देखा तब मौके पर भारी भीड़ जुटी महिला का पति भी पुलिस में था जिसकी पहले ही मृत्यु हो चुकी है



टिप्पणियाँ