लद्दाख में ढेर हुआ चीनी कमांडर।
नई दिल्ली,चीन के हताहत हुए सैनिकों की संख्या के बारे में बताया है। हालांकि, सही संख्या कितनी है, यह तो सामने नहीं आया है लेकिन 40 से अधिक चीनी सैनिक झड़प में मारे गए हैं। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात को भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में चीन के कमांडिंग अफसर को भी ढेर कर दिया गया। वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक बार फिर से बताया है कि इस घटना में 40 से ज्यादा चीनी सैनिक मारे गए हैं। गलवान घाटी में घटना के बाद से चीनी हेलीकॉप्टर की मौजूदगी को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि कई चीनी सैनिक हिंसा में मारे गए। सूत्रों ने कहा, ‘हिंसा के बाद गलवान नदी के पास कई एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर देखे गए हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में चीनी सैनिक ढेर हुए। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने मंगलवार को कहा था कि 15 जून को देर शाम और रात में गलवान घाटी में सैनिकआमने-सामने आ गए, जिसके बाद हिंसक झड़पें हुईं।
टिप्पणियाँ