लॉकडाउन: चेकिंग के दौरान सीपीयू के हत्थे लगा कथित पत्रकार। जांच में जुटी पुलिस


रुद्रपुर। सीपीयू ने चैकिंग के दौरान एक कथित पत्रकार को भदईपुरा के पास कार के फर्जी कागजातों के साथ पकड़ा है। जिसके कार के शीशे पर सूर्या समाचार का स्टिकर लगा हुआ है, कार के दस्तावेज फर्जी होने के चलते पुलिस जांच में जुट गई है और उससे पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार आज सुबह भदईपुरा के पास सीपीयू पुलिस कर्मी दारोगा बालम सिंह, जीएस मनकोटी और सिपाही दिलीप कुमार और लक्की तिवारी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तब किच्छा की तरफ से आ रही आल्टो कार संख्या up22y5298 को सीपीयू पुलिस ने रोका तो कार सवार शाहनूर ने कार से उतरते ही पत्रकार होने का रौब दिखाते हुए कार रोकने पर नाराजगी जताई।


 


मोबाइल फोन पर बात करते हुए बिना सीट बेल्ट के कार चला रहे शाहनूर से सीपीयू पुलिस ने कार के कागजात मांगे। जिस पर सीपीयू दरोगा को शक होने पर कार के कागजात की चेकिंग की, तो वो फर्जी निकले उस पर काट छांट कर नंबरों में हेरा फेरी की गयी थी। जिस पर सीपीयू कथित पत्रकार शाहनूर को कोतवाली ले आयी। वहां उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस कार के प्रपत्रों की जांच कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। आरोप है कि, ये पत्रकार दूरदर्शन के नाम पर फर्जी वेबसाइट भी चलाता था और पत्रकारिता का रौब दिखाता था।


टिप्पणियाँ