लोकगायिका संगीता ढौंडियाल के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी की गढ़वाल सभा ने की निंदा


देहरादून/ गढ़वाल सभा ने लोकगायिका संगीता ढौंडियाल जो कि गढ़वाल सभा की सदस्य भी हैं के खिलाफ कुछ लोगों द्वारा फेसबुक पर की गई अभद्र टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई किए जाने की मांग की है। गढ़वाल सभा का कहना है कि संगीता ढौंडियाल के द्वारा बताया गया कि विगत कुछ दिनों से कोई जगदीश पुरोहित नाम का व्यक्ति उनकी एक फोटो (जिसमे उनके साथ हास्य कलाकार घनानंद, गायिका खुशी जोशी व गरिमा भी हैं) को अपनी फेसबुक पर झूठी व भ्रामक टिप्पणियों के साथ डालकर इन कलाकारों के लिए अभद्र टिपणियां कर परेशान कर रहा है, कि इन कलाकारों ने धर्म परिवर्तन कर लिया है और इनका बहिष्कार किया जाए। इस बात के लिए वह अन्य लोगों को भी उकसा रहा है। इस फोटो के बारे में संगीता ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व दुबई में कार्यक्रम के पश्चात सभी कलाकार वहीं पर एक ग्रैंड मस्जिद हतंदक उवेुनम का आर्किटेक्चर देखने गए, जिसमे भीतर जाने के लिए इस्लामिक परिधान पहनने की अनिवार्यता होती है। वहां कुछ लोगों ने इस परिधान में उनके फोटो खींचे। हाल ही में 25 मई को उक्त व्यक्ति ने इस परिधान में यह फोटो अपनी फेसबुक पर डाली और उनके पहनावे को लेकर दुष्प्रचार कर रहा है कि इन कलाकारों ने धर्म परिवर्तन कर लिया है। संगीता ने बताया कि यह व्यक्ति उनकी छवि खराब कर रहा है और इस बात को लेकर वे बहुत तनाव में है, और नाराज भी हैं। इस विषय का संज्ञान लेते हुए गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना ने कहा कि संगीता ढौंडियाल एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार है और उन्हें कार्यक्रमों के लिए देश विदेश जाना होता है। हर देश के कायदे कानून होते हैं, जिनको निभाना होता है, उसमें किसी को हस्तक्षेप करने का या उनके निजी जीवन मंे अतिक्रमण करने का किसी को कोई अधिकार कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति द्वारा की गई इस घटना से सिर्फ संगीता ढौंडियाल को नही, बल्कि पूरी कला जगत व गढ़वाल सभा के सम्मान को भी ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि सभा उक्त व्यक्ति के खिलाफ शासन, प्रशासन से कड़ी कार्यवाही करने की गढ़वाल सभा मांग करती है। और भविष्य में इस कृत्य की पुनरावृत्ति न होने देने की पुरजोर मांग करती है।


गढ़वाल सभा के महासचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि हांलाकि संगीता ढौंडियाल ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट कर दी है लेकिन सभा भी अपनी तरफ से उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग करती है। उक्त व्यक्ति द्वारा अपनी इस गलत व भ्रामक पोस्ट को अविलंब डिलीट करवाने के साथ साथ माफीनामा भी लिखवाने की मांग करती है। सभा उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट ने कहा कि इस झूठी पोस्ट से इस व्यक्ति ने धार्मिक असहिष्णुता भी फैलाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि संगीता ढौंडियाल को देश विदेश के विभिन्न स्थानों में जगह जगह कार्यक्रमों में जाना होता है, और अगर यदि कभी भविष्य में भी उनके घर पर या बाहर उन्हें इस बात को लेकर परेशान किया गया तो इस बात के लिये उक्त व्यक्ति जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि सभा के साथ साथ पूरी मातृशक्ति भी पूरी तरह से संगीता ढौंडियाल के साथ है। गढ़वाल सभा के सांस्कृतिक सचिव पंडित उदय शंकर भट्ट ने कहा कि मात्र पहनावे को लेकर फैलाये जाने वाले इस दुष्प्रचार की कड़ी निंदा की जाती है। एक कलाकार के प्रति इस संभावित षड़îंत्र के चलाये जाने से बहुत नाराज हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से यह मांग भी करेंगे कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही तो हो ही, साथ ही ऐसे मामलों के लिए आगे भी कड़े से कड़े प्रावधान सुनिश्चित किये जायें जिससे भविष्य में किसी को भी अनावश्यक प्रताड़ना का शिकार न होना पड़े। उन्होंने कहा गढ़वाल सभा की सबसे पहले सभा की एक सम्मानित सदस्य और साथ ही कार्यकारिणी सदस्य होने के नाते भी, हर परिस्थिति में संगीता के साथ है और उनकी कला जगत व उनके व्यक्तिगत जीवन में भी उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।


टिप्पणियाँ