महिला का पेड़ से लटकता मिला शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप


रिपोर्ट- मनोज नौडियाल


कोटद्वार। सोमवार को संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव पेड से लटका हुआ मिला। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का महौल बन गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नजीबाबाद रोड निवासी महिला शशि चौहान पत्नी गजेन्द्र चौहान रविवार से लापता चल रही थी।जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजानों द्वारा थाना कोटद्वार में दर्ज कराई गयी थी। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों को महिला का शव सिद्धबली के निकट जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए बेस चिकित्सालय भेज दिया है।


टिप्पणियाँ