मंडलों में बांटे गए प्रधानमंत्री द्वारा भेजे पत्र


रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद


रुद्रप्रयाग। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर जनता से रूबरू होते रहते है। लेकिन कोरोना के प्रोकोप के कारण इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता से संवाद करने के लिए जनता को पत्र भेजे गए। जिसके माध्यम से उन्होंने कहा कि, देश की जनता द्वारा सदैव भारतीय जनता पार्टी का सहयोग किया गया। जिसके लिए वो जनता को नमन करते है।


साथ ही पत्र में लिखा है कि, यदि देश मे सामान्य स्थिति होती तो वो जनता के बीच जरूर आते, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जो परिस्थितियां बनी है। उन परिस्थितियों को देखते हुए पत्र द्वारा जनता से संपर्क किया जा रहा है।


वहीं रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ मण्डल में भी मण्डल अध्यक्ष गजपाल सिंह रावत के नेतृत्व में मण्डल महामंत्री चंद्रमोहन उखियाल, अंजना रावत और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री का पत्र जन-जन तक पहुँचाया गया। साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा जनता को प्रधानमंत्री का पत्र पढ़ कर भी बताया गया।


टिप्पणियाँ