मंत्री सतपाल महाराज की नर्सरी में काम करने वाले वृद्ध की मौत ने खड़े किए सवाल

देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महराज की नर्सरी में काम करने वाले बुजुर्ग की मौत हो गईं है। उसे कोरोना संक्रमण की शिकायत होने पर भर्ती किया गया था। 10 जून को दून अस्पताल से उसे छुट्टी दे दी गई थी। ऐसे में उसकी मौत ने कई सवाल पैदा कर दिए हैं।


गौरतलब है उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महराज और उनकी पत्नी अमृता रावत व परिवार के अन्य सदस्य में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद सभी को एम्स में भर्ती किया गया था। कुछ दिन पहले ही परिवार के अन्य सदस्य को ऋषिकेश एम्स से छुट्टी दे दी गई थी। हालांकि उनमें कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ था। उनके कारण महराज के यहां काम करने वाले कई और लोगों में कोरोना संक्रमण हुआ था। सतपाल महराज की रायपुर के नेहरू ग्राम स्थित पुष्प वाटिका की नर्सरी में मृतक माली काम करता था। जिसमें कोरोना के संक्रमण पाए गए थे। 10 जून को उसे दून अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। छुट्टी के एक हफ्ते बाद ही उसकी मौत ने कई गम्भीर सवाल पैदा कर दिए है। वहीं माली के सम्पर्क में आने वाले सभी लोग दहशत में हैं।


सवाल यह भी है कि क्या सतपाल महाराज की पुष्प वाटिका में रह रहे हैं और भी लोग, क्या कोरोना जांच हुई है। वहीं गरीब माली की मौत का कौन है जिम्मेदार, दोबारा तबियत बिगड़ने पर माली को क्यों नहीं दुबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, क्या गरीब माली की मौत का होगा इंसाफ!


टिप्पणियाँ