मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 18 से 20 जून तक भारी बारिश के आसार
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम करवट लेने जा रहा है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 18 से 20 जून के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। विशेषकर नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, पौड़ी, देहरादून, टिहरी में एक से दो दौर की भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार इस दौरान अन्य स्थानों पर भी बारिश होने का अनुमान है।
वहीं, राजधानी और आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह से ही तेज धूप खिली रही। गर्मी और उमस से परेशान लोगों को दोपहर बाद कुछ राहत मिली। इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बौछारें पड़ी। बारिश हालांकि कुछ ही देर में बंद हो गई लेकिन हवा काफी देर तक चलती रही। रात होते-होते भी कुछ जगह बादल छाए रहे।
टिप्पणियाँ